किंगफिशर कैलेंडर गर्ल और अक्सर सुर्खियों में रहने वाली मॉडल पूनम पांडे को यह अच्छी तरह पता है कि आखिर सुर्खियों में कैसे रहा जाता है. शायद यही कारण है कि वह हर बार कुछ न कुछ ऐसा कर ही देती हैं कि लोग उनके बारे में बात करते रहते हैं. पूनम पांडे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बिंदास और बोल्ड फोटोज के चलते अपने फैन्स के बीच काफी पॉपुलर रहती हैं, लेकिन इस बार पूनम के फोटो नहीं बल्कि बयान ने बवाल मचाया है. इस बार पूनम पांडे ने ‘प्लास्टिक बैन’ पर चुटकी ली है. अपनी इस चुटकी में उन्होंने ‘कंडोम’ से लेकर प्लास्टिक सर्जरी तक कराने वाली बॉलीवुड सेलीब्रिटीज पर तंज कसा है.
दरअसल पूनम पांडे ने प्लास्टिक बैन पर विवादित सवाल पूछा है. पूनम पांडे ने ट्वीट किया है, ‘क्या प्लास्टिक बैन आइटम्स में कंडोम भी शामिल है???’ इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, ‘प्लास्टिक बैन हो गया है… जिसने जिसने प्लास्टिक सर्जरी की है, वे रास्ते पर न घूमें.’
अपने इन ट्वीट्स के चलते पूनम फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं. बता दें कि हाल ही में पूनम पांडे मुंबई के बांद्रा इलाके में नजर आई थीं. यहां भी पूनम एक लॉन्ग शर्ट में दिखीं और अपने इस ड्रेस के चलते वह फिर खबरों में छा गई थीं.