नई दिल्ली यह खबर उनके लिए डरावनी है जिनके घर पालतू कुत्ते हैं। ब्रिटेन में एक 51 साल के शख्स को उसके पालतू कुत्ते ने चाट लिया। इसका परिणाम इतना भयानक निकला कि पढ़कर रूह कांप जाए।

डेविड के संक्रमण की स्थिति इतनी भयानक थी कि उनके पूरे शरीर पर छाले पड़ गए। छालों की वजह से उंगलियां फूलकर तीन गुनी ज्यादा बड़ी दिखने लगी थीं। इंफेक्शन को कंट्रोल करने के लिए डेविड को प्लास्टिक बैग में रखना पड़ा।
डविड 5 महीनों तक अस्पताल में रहे। इसी दौरान उन्हें डबल किडनी फेलियर से गुजरना पड़ा। डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक अब डेविड को हर दूसरे दिन डायलिसिस से गुजरना पड़ता है। दरअसल डेविड के पालतू कुत्ते के मुंह और लार में कैप्नोसाइटोफगा बैक्टीरिया मिला। इसी वजह से डेविड संक्रमण का शिकार हुए।
डेविड के पास 7 पालतू कुत्ते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि डेविड की स्किन पर कोई छोटा सा स्क्रैच था, जिसपर उनके कुत्ते ने चाट लिया। हालांकि एक तरह से मरकर जिंदा हुए डेविड का कुत्ता प्रेम अभी भी बरकरार है। वह अपने कुत्तों को हटाने के लिए तैयार नहीं हैं।