मुंबई। चैनल स्टार प्लस का सीरियल ‘दिया और बाती हम’ के खत्म होने से पहले इस बात की पुष्टि कर दी गई थी कि सीरियल का दूसरा पार्ट जल्द ही आएगा। सूरज और संध्या की कहानी लोगों के दिल में घर कर गई थी। फैंस के उसी प्यार को एक बार फिर पाने के लिए, सीरियल का सीक्वल आने वाला है।
Titanic की यह मोहतरमा गहरे समुद्र में नही, बल्कि इस टब में डूबी थी….
स्टार प्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके सीक्वेल का प्रोमो लॉन्च कर दिया गया है। शो के पिछले टाइटल ट्रैक से प्रभावित होकर इस शो का नाम ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ रखा गया है।
शो के नय सीजन में राठी परिवार के आगे की पीढ़ी को दर्शाया गया है। पिछली कहानी को बढ़ाते हुए शो में 20 साल बाद की कहानी दिखाई जाएगी। जो सूरज और संध्या की मृत्यु के बाद की उनके बच्चों पर आधारित होगी। दोनों की बेटी कनक भाभो का प्यार पाने की कोशिश करती नजर आएगी।
महेश भट्ट को धमकी भरा कॉल, कहा- 50 लाख दो वरना आलिया को गोली मार दूंगा…
प्रोमो डालते हुए लिखा गया कि, ‘स्वागत करें राठी परिवारकी नई पीढ़ी का…’ चैनल पर शो 3 अप्रैल से दोपहर 1 बजे दिखाया जाएगा। प्रोमों में भाभो को पहले की अपेक्षा ज्यादा कठोर दिखाया गया है।
कनक के किरदार को रिया शर्मा निभाती नजर आएंगी। इनके अलावा अविनाश रेखी और साहिल आनंद भी मुख्य भूमिका में होंगे।
शो के पिछले सीजन ‘दिया और बाती हम’ में संध्या का शादी के बाद सूरज की मदद से आई पी एस अफसर बनने का सफर दिखाया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal