अशोक कुमार हीरो की छवि वाले हिन्दी फिल्मों के पहले एक्टर थे. उनका जन्म 13 अक्टूबर 1911 को हुआ था. 13 अक्टूबर अशोक कुमार के भाई और ख्यात गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि भी है. अपने जन्मदिवस पर ही भाई की मौत के बाद अशोक कुमार ने अपना जन्मदिन मनाना छोड़ दिया था. जानते हैं अशोक कुमार के बारे में दिलचस्प बातें.
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/10/2-555_101317120413-1.jpg)
शम्मी कपूर ने एक बार एक पान मसाले का विज्ञापन सिर्फ इसलिए किया था कि क्योंकि इसमें अशोक कुमार भी थे. बाद में राज कपूर शम्मी पर इसके लिए बेहद नाराज हुए.
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/10/1-555_101317120413.jpg)
शम्मी कपूर ने एक बार एक पान मसाले का विज्ञापन सिर्फ इसलिए किया था कि क्योंकि इसमें अशोक कुमार भी थे. बाद में राज कपूर शम्मी पर इसके लिए बेहद नाराज हुए.
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/10/3-555_101317120413-1.jpg)
ऐसा माना जाता है कि अमिताभ बच्चन ऐसे हीरो हैं, जिसने सबसे पहले एंटी हीरो का छवि वाली भूमिकाएं कीं. लेकिन उनसे पहले ये काम अशोक कुमार किस्मत फिल्म में कर चुके थे. ये फिल्म पांच साल तक चली थी.
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/10/4-555_101317120413.jpg)
जयप्रकाश चौकसे के अनुसार, ‘राज कपूर की शादी के दौरान अशोक कुमार फेमस नहीं हुए थे. लेकिन शादी में किसी ने चिल्लाया कि अशोक कुमार आए हैं तो राज कपूर की दुल्हन कृष्णा ने यह सुनकर अपना घुंघट हटा लिया था. यह सब होने के बाद राज कपूर अपनी पत्नी से कई दिनों तक नाराज रहे थे.
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/10/7-555_101317121645.jpg)