दिल्ली में अर्धनग्न हालत में मिली महिला की लाश

नई दिल्ली: दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ है. महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. भलस्वा डेरी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को शनिवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि भलस्वा डेरी की कूड़ा डम्पिंग साइड के पास पर महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का अर्धनग्न शव मिला. उसके सिर से काफी खून बहा था. जिस हालत में महिला की डेड बॉडी मिली है, उससे यही लग रहा है कि रेप के बाद उसकी कर दी गई.

दिल्ली में अर्धनग्न हालत में मिली महिला की लाशवह भलस्वा डेरी की बंगाली कॉलोनी की रहने वाली थी और कूड़ा बीनने का काम करती थी. शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वह अपने घर से निकली थी. जब वह रात को घर नहीं लौटी तो उसकी बेटी ने उसे ढूंढना शुरू किया. तभी सूचना मिली कि कूड़ा डम्पिंग साइड पर उसका शव बरामद हुआ है. मृतक महिला के तीन बच्चे हैं और उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है. अब उसके तीनों बच्चे अनाथ हो गए हैं. इस हत्याकांड से दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

पुलिस ने शव को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवनराम अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस फिलहाल आगे की जांच में जुटी हुई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com