नई दिल्ली ताज देखने आई चीनी पर्यटक स्मारक में बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे ताज से बाहर लाने के बाद एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार दिया गया। राहत नहीं मिलने पर बाद में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार चीनी पर्यटक यू पीजी सोमवार दोपहर करीब 12 बजे 15 सदस्यीय ग्रुप के साथ ताज देखने पहुंची थीं। स्मारक में वीडियो प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। ब्लड प्रेशर बढ़ने से वह चक्कर खाकर गिर पड़ीं। सीआइएसएफ जवानों व एएसआइ कर्मचारियों ने उन्हें संभाला और ताज के पूर्वी गेट से बाहर लाए। यहां एंबुलेंस में उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद निजी अस्पताल ले जाया गया। शाम को उन्हें अस्पताल से रिलीव कर दिया गया। इस घटना से ताज में आने वाले पर्यटक काफी डर गए थे। लेकिन थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal