क्या बाग और पार्क से लौटने पर आपको महसूस होता है कि अब वसंत और फूलों की खुशबू पहले जितनी सुहावनी नहीं रही? इसके बाद आप खुद की उदासीनता को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा देते होंगे। पर ऐसा नहीं है। सच यह है कि फूलों की खुशबू ही पिछले कुछ सालों की तुलना में कम हो गई है। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि प्रदूषण खासकर डीजल का धुआं फूलों की खुशबू को नुकसान पहुंचा रहा है। इससे लैवेंडर, डैफोडिल, गुलाब के फूल, स्नैपड्रैगन और लिली के फूल प्रभावित हुए हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग के शोधकर्ता रोबी गर्लिंग के मुताबिक कस्बों और शहरों में ज्यादा प्रदूषण है, इसलिए वहां के फूलों की खुशबू ज्यादा कम हुई है। कम महकने के चलते ज्यादा दूरी से आप पहचान नहीं सकते हैं कि कौन सा फूल है। रोबी के मुताबिक उन्होंने कई शौकिया मधुमक्खियां पालने वालों से बात की।