अफगानिस्तान में हुए अमेरिकी बमबारी में ISIS के 36 आतंकियों की मौत की खबर है। जिसमें केरल के एक युवक मुर्शीद की मौत की बात सामने आ रही है। ISIS में शामिल होने के लिए भारत से भागे युवाओं में से एक के परिवार ने कहा है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी बम हमले में मुर्शीद की मौत हो गई है। दरअसल, केरल के कासरगोड और पल्लाकाड से जुलाई 2016 में 22 लोग अचानक लापता हो गए, जिसे IS में जुड़ने की आशंका जताई जा रही है।इनमें से कईयों के खूंखार आतंकियों से ट्रेनिंग लेने की भी बात सामने आई है।
मुशर्रफ : भारत टांग न अड़ाए, कुलभूषण के खिलाफ पाक के पास पुख्ता सबूत
रात भर महिला सैनिकों से रेप करके, सुबह जंग के लिए तैयार
अमेरिकी सेना ने बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान पर सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराया है। पेंटागन के हवाले से कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट के परिसर में यह बम गिराया गया है। एक बयान में कहा गया है कि यह हमला स्थानीय समय के अनुसार शाम करीब 7 बजे किया गया