नई दिल्ली। टाटा स्टील ओडिशा की आयरन ओर पेलेट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ब्रह्माणी रिवर पेलेट्स (बीआरपीएल) का 900 करोड़ रुपये नकद में अधिग्रहण करेगी। इस बाबत करार पर हस्ताक्षर हो गए हैं। वित्त वर्ष 2015-16 में बीआरपीएल का कारोबार 452 करोड़ रुपये का रहा था।
बीआरपीएल के पास जयपुर में 40 लाख टन सालाना क्षमता का पेलेट प्लांट और ओडिशा के बर्दिल में 47 लाख टन क्षमता का आयरन ओर बेनेफिसिएशन प्लांट है। एक 220 किमी की स्लरी पाइपलाइन पेलेट कारखाने को बेनिफिसिएशन संयंत्र से जोड़ती है। यह आयरन और स्टील उद्योग के लिए आयरन ओर पेलेट का मैन्यूफैक्चरिंग करती है। बीआरपीएल 24 अगस्त, 2006 को स्थापित की गई थी।
टाटा स्टील ने बयान जारी करके कहा कि इस सौदे के लिए फिलहाल नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं। यह प्रक्रिया अगले चार महीनों में पूरी होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें बीआरपीएल के बही खाते के पुनर्गठन, रिजर्व बैंक और नियामकीय निकायों की मंजूरी लेने की भी जरूरत होगी।
सफारी डील क्रिसमस के बाद
टाटा मोटर्स सेना के साथ एक करार पर क्रिसमस के बाद हस्ताक्षर कर सकती है। यह करार 3192 सफारी स्टॉर्म एसयूवी की बिक्री से जुड़ा है। ये एसयूवी मारुति जिप्सी की जगह लेंगे। दशकों से इन जिप्सी का थल सेना में उपयोग होता रहा है।