मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस ने कहा है कि वह ‘किक 2’ में सुपररस्टार सलमान खान के साथ जरूर दिखाई देंगी. पहले खबरें आईं थीं कि अब जैकलिन ‘किक 2’ का हिस्सा नहीं हैं, उनका कहना है कि अगर फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म में उनकी मौजूदगी की पुष्टि की है तो जाहिर है कि वह फिल्म में सलमान खान के साथ काम करेंगी. सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘किक 2’ अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित वर्ष 2014 की फिल्म ‘किक’ में सलमान, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जैकलिन फर्नांडिस जैसे सितारे थे. अफवाह थी कि फिल्म के सीक्वल में जैकलिन नहीं दिखेंगी. हालांकि, साजिद नाडियाडवाला ने पिछले सप्ताह एक इंटरव्यू में इन अफवाहों का खंडन किया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जैकलिन ने कहा कि साजिद नाडियाडवाला ने पुष्टि की है तो हां, मैं ‘किक 2’ में सलमान (खान)के साथ काम करूंगी.
जैकलिन ने शनिवार को गोवा पायरेट्स टीम की ब्रांड एंबेसेडर के रूप में मिश्रित मार्शल आर्ट टूर्नामेंट सुपर फाइट लीग (एसएफएल) में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह कहा. फिटनेस के प्रति जागरुक अभिनेत्री एमएमए सुपर फाइट लीग का समर्थन करने का मौका पाकर खुश हैं.
सुपर फाइट लीग से मिश्रित मार्शल आर्ट्स को आगे बढ़ने में मदद मिलने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अद्भुत है. ईमानदारी से कहूं तो मैं उनमें से नहीं हूं, जो एमएमए या बॉक्सिंग करते हैं. मैंने अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘ब्रदर्स’ में काम किया, जिसमें उन्होंने अद्भुत एक्शन किया, जिससे इसमें मेरी दिलचस्प पैदा हुई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अपने शारीरिक व्यायाम के लिए, मैं बॉक्सिंग और किक-बॉक्सिंग को शामिल करने की कोशिश करती हूं, क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि यह बेहद शानदार खेल है. इसे पुरुष या महिला और लड़कियां हों या लड़के सभी समान रूप से कर सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal