आप आने वाले मेहमान के लिए पहले से तैयारी करके रख सके | यह विडियो सिर्फ गर्भवती माँ की उत्सुकता के लिए बनाया गया है ,
गर्भावस्था के दौरान लहसुन को सुरक्षित माना जाता है, बशर्ते इसे छोटी मात्रा में लिया जाता है। प्रारंभिक गर्भावस्था के आहार में लहसुन को शामिल करना सुरक्षित है क्योंकि इस चरण में खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों के बाद के trimesters की तुलना में भ्रूण पर कम प्रभाव होगा।
दूसरे और तीसरे trimesters में लहसुन दो मुख्य दुष्प्रभावों को जन्म दे सकता है – रक्तचाप कम और खून thinning – जब यह अधिक लिया इसलिए, यह आपके गर्भवती आहार में शामिल होने से पहले अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से परामर्श करने के लिए सलाह दी जाती है। आपका डॉक्टर लहसुन की मात्रा का सुझाव देगा।
लहसुन और प्याज की स्मेल से प्रेग्नेंट महिला को उलटी होती है अथवा गंध उसे अच्छी नही लगती तो होने वाला बच्चा बेबी बॉय होगा उसी तरह यदि प्याज और लहसुन की स्मेल से प्रेग्नेट महिला को उलटी नही होती है , अथवा वः गंध उसे नोर्मल लगे मतलब ना तो अच्छी लगे और ना गंदी लगे तो होने वाला बेबी गर्ल होगा | दोस्तों अगर आपको हमारा विडियो अच्छा लगे तो लिखे व् शेयर जरुर करे |
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal