इलाहाबाद। दिल्ली के आनंद विहार से रीवा जा रही रीवा एक्सप्रेस में शनिवार तड़के रीवा के विधायक की पत्नी के हीरों के गहने और आईफोन चोरों ने उड़ा दिए। घटना कानपुर से ट्रेन चलने के बाद हुई। विधायक की पत्नी ने इलाहाबाद जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में रिपोर्ट को कानपुर स्थानान्तरित कर दिया है।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर विधायक दिव्यराज की पत्नी वसुंधरा राजे लक्ष्मी शुक्रवार की रात रीवा एक्सप्रेस से दिल्ली से रीवा के लिए चली थीं। वह एसी कोच में सफर कर रही थीं। शनिवार तड़के कानपुर पहुंचने पर वह उठीं तो सब कुछ ठीक ठाक था।ट्रेन इलाहाबाद की ओर बढ़ी तो वह फिर सो गईं। कुछ देर बाद उठीं तो देखा कि बैग गायब है। बैग में हीरे की दो अंगूठियां, कंगन, बालियां और हजारों रुपये नकद थे। एक आईफोन भी था। वह हक्की बक्की रह गईं। कोच अटेंडेंट और सिपाहियों को सूचना दी गई। सबने अनभिज्ञता जताई। ट्रेन के इलाहाबाद पहुंचने पर वसुंधरा राजे ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इंस्पेक्टर जीआरपी अशोक दुबे ने बताया कि मामला कानपुर क्षेत्र का है। यहां रिपोर्ट दर्ज करने के बाद एफआईआर कानपुर स्थानान्तरित कर दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal