वाशिंगटन| गर्भधारण की शुरुआती अवस्था में जीका वायरस से संक्रमित महिलाओं के बच्चों को माइक्रोसेफैली होने की आशंका ज्यादा रहती है। इस बीमारी में बच्चों के सिर असामान्य रूप से छोटे हो जाते हैं।
जीका वायरस से संक्रमित
रोग नियंत्रण व रोकथाम (सीडीसी) रुग्णता एवं मृत्यु दर के संबंध में अमेरिकी केंद्र द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया में 31 जनवरी से लेकर नवंबर मध्य तक सबसे ज्यादा 476 ऐसे मामले सामने आए हैं, जो इसी अवधि में पिछले साल (2015) के मुकाबले चार गुना ज्यादा है।
इन मामलों में 432 बच्चे जीवित पैदा हुए, जबकि 44 बच्चों की गर्भावस्था के दौरान मौत हो गई।