केरल में परिवहन मंत्री थॉमस चांडी के इस्तीफे के बाद यहां की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. चांडी पर जमीन कब्जा कर रिसॉर्ट बनाने का आरोप है. इसका खुलासा अलाप्पुझा की कलेक्टर टीवी अनुपमा ने अपनी रिपोर्ट में किया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में केरल सरकार के और भी मंत्री और विधायकों पर भी आंच आ सकती है.
इस मामले का खुलासा कर केरल सरकार की नाक में दम करने वाली आईएएस अफसर टीवी अनुपमा के बारे में कहा जाता है कि जब अगस्त 2017 में उनकी पोस्टिंग अलाप्पुझा में हुई थी तो किसी ने यह उम्मीद भी नहीं की थी कि एक महिला अफसर के कारण केरल के सबसे अमीर मंत्री थॉमस चांदी को इस्तीफ़ा देना पड़ेगा.
टीवी अनुपमा के इस एक्शन की तारीफ लोग इसीलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अलाप्पुझा ने दबदबा रखने वाले मंत्री को ही इस्तीफ़ा तो दिलवा दिया. साथ ही केरल की राजनीति में भी भूचाल ला दिया.
मालूम हो कि मल्लापुरम जिले के मरान्चेरी में जन्मी अनुपमा ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल की थी. वे बिट्स पिलानी गोवा से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं.
2010 बैच की आईएएस अफसर अनुपमा अलाप्पुझा की कलेक्टर बनने के पहले फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की कमिश्नर थी. इसके पहले वे केरल के सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट की भी डायरेक्टर रह चुकी हैं.
2015 में वे सबसे पहले तब सुर्खियों में आई थीं जब फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की कमिश्नर रहते हुए उन्होंने उन कंपनियों और और डीलर्स के रैकेट को पकड़ा था जो सब्जियों और फलों में पेस्टिसाइड मिलाकर उन्हें बेचा करते थे.
बता दें कि अनुपमा ऑर्गेनिक फार्मिंग को भी केरल और तमिलनाडु में प्रमोट करने के लिए जानी जाती हैं. उनकी इस पहल से अब तक सैकड़ों किसान ऑर्गेनिक फार्मिंग कर रहे हैं.
अनुपमा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उनके पति क्लिंसटन कोच्चि में आईटी एंटरप्रेन्योर हैं. उनके पिता के. के बालासुब्रमण्यम एक पुलिस अफसर थे, जबकि उनकी मां टीवी रमानी इंजीनियर रह चुकी हैं.