बांजुल : गांबिया के राष्ट्रपति याहया जाम्मेह का कार्यकाल भले ही दो दिनों बाद खत्म हो रहा हो लेकिन उन्होंने ऐन वक्त पर देश में इमरजेंसी लगाने का ऐलान कर दिया है। जाम्मेह ने सुरक्षा बलों से यह कहा है कि वे कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों को सख्त सजा दें।
बताया गया है कि इमरजेंसी लगाने के पीछे जाम्मेह का मुख्य उद्देश्य हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना है। हालांकि यह भी बताया गया है कि कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रपति को शांति भंग होने का भी खतरा था।
इधर जानकारी मिली है कि इमरजेंसी लगाने के तुरंत बाद ही ब्रिटिश और हाॅलैंड की ट्रैवल एजेंसियों ने गांबिया से पर्यटकों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार जाम्मेह ने गांबिया में 22 वर्षों तक राज किया लेकिन उन्होंने बीते माह दिसंबर में संपन्न चुनाव के दौरान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अदामा बैरो की जीत को स्वीकार कर लिया था लेकिन बाद में वे सुप्रीम कोर्ट में चले गये थे और कहा था कि मतों की गिनती ठीक नहीं हुई है।