कानपुर: गंगा मेला में चार दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक सरसैया घाट में न तो गंदगी हटाई गई है और न ही अतिक्रमण। ऐसे में श्रद्धालु मेला के दिन घाट तक पहुंचकर गंगा के दर्शन कैसे करेंगे। यह सवाल अनुत्तरित है। गंगा होली मेला आठ मार्च को है। जेल रोड से सरसैया घाट तक मेला लगता है। हजारों लोग मेला में गंगा के दर्शन करने आते हैं।
अभी स्थिति यह है कि रोड पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। वहीं घाट में बने रैन बसेरा के पास कई दिन से कूड़ा फैला पड़ा है। कंटेनर गंदगी से पटा पड़ा है। साथ ही लोगों ने जगह-जगह तख्त रखकर कब्जा कर रखा है। सीढि़यों पर भी तख्त रख रखे है। इसके अलावा जगह-जगह गंदगी फैली पड़ी है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि फैली गंदगी को हटाया जाएगा।
घाट से गंगा दूर
सरसैया घाट में जेल रोड के नाले का पानी बह रहा है गंगा वहां से तीन सौ मीटर से ज्यादा दूर चली गई हैं। गंगा के जल आचमन को नाव से जाना पड़ता है।