कहीं आपका एंड्रॉयड फोन भी वायरस इन्‍फेक्‍टेड तो नहीं

gooligan-virus_03_12_2016मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। दुनियाभर की एंड्रॉयड डिवाइसेस पर गूलिगन नाम के एक मालवेयर (वायरस) ने हमला कर दिया है। यह वायरस एंड्रॉयड फोन्‍स में मौजूद गूगल अकाउंट्स का डाटा चुरा रहा है। इसका सबसे ज्‍यादा प्रभाव एंड्रॉयड 4.0 और 5.0 ऑपरेटिंग सिस्‍टम के यूजर्स पर पड़ रहा है।

गूलिगन ना सिर्फ यूजर के ईमेल एड्रेस और अथेंटिकेशन डाटा को चुरा सकता है बल्कि इसमें मौजूद महत्‍वपूर्ण और सीक्रेट जानकारियों पर भी हमला कर सकता है।

यह वायरस गूगल प्‍ले स्‍टोर के जरिए भी फैल रहा है, इसलिए प्‍ले स्‍टोर से ऐप डाउनलोड करते और अपडेट करते समय आपको अलर्ट रहने की जरूरत है।

अभी तक इस वायरस की वजह से दस लाख से ज्‍यादा गूगल अकाउंट प्रभावित हो चुके हैं। यह संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह मालवेयर रोजाना 13,000 डिवाइसेस को अपना शिकार बना रहा है।

ये ऐप्‍स हैं निशाने पर

यह मालवेयर गूगल प्‍ले, जीमेल, गूगल फोटोज़, गूगल डॉक्‍स, जी सूट और गूगल ड्राइव जैसे ऐप्‍स को अपना निशाना बना रहा है। यदि आपके डिवाइस में यह मालवेयर आ गया है तो पूरे फोन पर वह कंट्रोल कर लेगा।

ये एंड्रॉयड हो रहे हैं प्रभावित

गूलिगन का असर एंड्रॉयड जेली बीन, किटकैट और लॉलीपॉप वर्जन हो रहा है।

यहां चेक करें अपना अकाउंट

आपका अकाउंट गूलिगन वायरस से प्रभावित हुआ है या नहीं, यह जानने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पता लगा सकते हैं। इस यूआरएल पर जैसे ही आप अपना जीमेल अकाउंट आईडी टाइप करके चेक बटन दबाएंगे, वह आपको बता देगा कि आपका अकाउंट मालवेयर से प्रभावित हुआ है या नहीं।

एंड्रॉइड डिवाइस को चेक करने की वेबसाइट का एड्रेस:

https://gooligan.checkpoint.com

अगर अकाउंट चेक करने के बाद आपको पता चले कि आपका अकाउंट वायरस से प्रभावित है तो नीचे लिखे स्‍टेप्‍स को फॉलो करिए:

आपको अपना एंड्रॉयड मोबाइल फॉरमेट करना होगा। मोबाइल की भाषा में इसे फ्लैशिंग कहते हैं। यानी नए सिरे से ऑपरेटिंग सिस्‍टम इंस्‍टॉल करना। इसके लिए आपको सर्टिफाइड टेक्‍नीशियन की मदद लेनी होगी।

अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड तुरंत बदल लीजिए।

गूगल प्‍लेस्‍टोर पर रहिए सावधान

गूगल प्‍लेस्‍टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले सतर्क रहिए। यहां कई ऐसे ऐप हैं, जिनकी वजह से गूलिगन वायरस आपके मोबाइल में दोबारा पहुंच सकता है। इसलिए ऐसे ऐप्‍स को भूलकर भी इंस्‍टॉल मत करिए।

ऐसे ऐप्‍स हैं:

Perfect Cleaner

WiFi Enhancer

Snake

gla.pev.zvh

Html5 Games

Demm

memory booster

StopWatch

Clear

ballSmove_004

Flashlight Free

memory booste

Touch Beauty

Demoad

Small Blue Point

Battery Monitor

UC Mini

Shadow Crush

Sex Photo

Hip Good

Memory Booster

phone booster

SettingService

Wifi Master

Fruit Slots

System Booster

Dircet Browser

FUNNY DROPS

Puzzle Bubble-Pet Paradise

GPS

Light Browser

Clean Master

YouTube Downloader

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com