खटीमा, उधमसिंह नगर: होली खेलने के बाद शारदा साइफन में नहाने गए दो युवक डूब गए। दोनों युवक उत्तर प्रदेश मजोला के बताए जा रहे हैं। इसमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की ढूंढखोज की जा रही है। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा स्थित मझोला 17 मिल चौकी पुलिस के अनुसार, चार युवक होली के बाद नहाने उत्तराखंड क्षेत्र में स्थित शारद सायफन पर पहुंचे थे।
जिसमें नहाते समय यूपी मझोला निवासी सनप्रीत पुत्र जिंदर सिंह और शशांक पुत्र रवि डूब गए। सूचना पर 17 मील पुलिस पहुंची। उन्होंने डूबे युवकों की खोजबीन की गई। सनप्रीत का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि शशांक की खोज की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गहराई अधिक होने की वजह से दोनों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal