रुद्रपुर: चोरों ने मलिक कालोनी निवासी व्यापारी के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के जेवरात चुरा लिए। सूचना पर पहुची पुलिस ने जानकारी के साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मलिक कालोनी निवासी सुभाष कुमार की गुड़ मंडी में राशन की दुकान है। मंगलवार रात वह दुकान में थे, जबकि पत्नी रिशतेदार के घर गई हुई थी। इसी बीच चोरों ने उनके घर का दरवाजे का ताला तोड़ दिया।
घर में रखी हजारों की नगदी समेत तीन-चार लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिए। देर रात जब व्यापारी पत्नी व अन्य परिजनों के साथ घर वापस लौटा तो ताले टूटे देख होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ स्वतंत्र कुमार, कोतवाल कैलाश भटट और आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
खंगाले सीसीटीवी कैमरे
घर हुई चोरी के बाद पुलिस ने व्यापारी के घर के आसपास लगे कैमरे खंगाले। साथ ही मलिक कालोनी और आसपास घूम रहे संदिग्धों से पूछताछ की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal