ई.एल.जेम्स के उपन्यास पर बन रही फिल्म ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में ब्लास्ट की है। फिल्म में क्रिश्चियन ग्रे का रोल प्ले कर रहे हैं हॉलीवुड एक्टर जैमी डोरनन।
बेशक, फिल्म की रिलीज डेट तय है लेकिन जैमी डोरनन अभी भी इस फिल्म से संतुष्ट नहीं है। फिल्म में बिलियनेयर क्रिश्चियन ग्रे एक सीधी-साधी लड़की एनेस्टिया स्टील के साथ रोमांटिक पलों को बिताते हुए बंधक सेक्स करता है।
जैमी अपने पात्र क्रिश्चियन ग्रे के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि उसे किंकी सेक्स बहुत पसंद हैं जबकि निजी जिंदगी में जैमी डोरनन को ये सब बिल्कुल नहीं भाता।
ब्रिटेन की मैग्जीन जीक्यू के फरवरी इश्यू में इंटरव्यू के दौरान जैमी ने बताया कि अपने कैरेक्टर के बारे में रिसर्च करने के दौरान मैंने पाया कि ये पात्र सच्चाई के बेहद करीब है। हालांकि जैमी को सेक्स सीन की शूटिंग बेहद सेक्सी लगी।