नई दिल्ली इस्तांबुल में एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर विस्फोट हुआ है जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। इस ब्लास्ट में 20 पुलिस अधिकारियों के घायल होने की भी खबर है।
विस्फोट एक कार में हुआ। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक कार में ब्लास्ट तुर्की के दो मशहूर फुटबॉल क्लबों के बीच मैच के करीब दो घंटे बाद हुआ। शुरुआती छानबीन में यह एक आतंकी हमला बताया जा रहा है।
तुर्की के परिवहन मंत्री अहमत अरसलन ने ट्वीट कर इस घटना को एक आतंकवादी हमला होने की आशंका जताई है। तुर्की में बड़े शहरों पर आतंकी हमलों की घटनाएं हाल के महीनों में बढ़ी हैं जिनमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक कार में धमाका पुलिस बस को निशाना बनाकर किया गया।