वाशिंगटन : अमेरिका के आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने 680 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से कई अपराधी और गैरकानूनी रूप से रह रहे थे. उधर ट्रम्प ने अपराधियों के खिलाफ की जा रही इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य गलत लोगों के प्रवेश रोकना है.
ट्रम्प का संकल्प इस्लामिक आतंकवाद खत्म करके रहेंगे

इस बारे में होमलैंड सिक्युरिटी डिपार्टमेंट (डीएचएस) के सेक्रेटरी जॉन केली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आव्रजन अधिकारियों द्वारा हाल ही में चलाए गए नियमित अभियान के तहत ये गिरफ्तारियां की हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में 75 फीसदी कई तरह के अपराध में दोषी थे. केली ने कहा कि अपराध करने वाले इन आव्रजकों के पास दस्तावेज नहीं थे. बता दें कि व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि ट्रम्प अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए आव्रजन से जुड़े नए नियम जारी कर सकते हैं.
ट्रंप के खिलाफ एप्पल और गूगल ने किया मोर्चा
इस सन्दर्भ में ट्रम्प ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रीड्यू के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में आव्रजक अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान का बचाव करते हुए कि हम उन लोगों को पकड़ रहे हैं जो अपराधी हैं. बहुत शातिर अपराधी हैं. कुछ का तो रिकॉर्ड बेहद खराब है. हम उन्हें बाहर कर रहे हैं. यह वही है, कि मैं जो कहता हूं, करता हूं.ट्रम्प ने कहा प्रशासन, अमेरिका की हिफाजत के लिए नीति को शिद्दत से लागू कर रहा है. दूसरे देश भी इन समस्याओं से लड़ रहे हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
