अभी-अभी: LG ने लॉन्च किया नया लैपटॉप LG Gram, 24 घंटे चलेगी बैटरी

अभी-अभी: LG ने लॉन्च किया नया लैपटॉप LG Gram, 24 घंटे चलेगी बैटरी

LG ने एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है जिसकी बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का दावा 23 घंटे का है। कंपनी ने इस लैपटॉप का नाम LG Gram रखा है। एलजी ने इस लैपटॉप के 3 नए वर्जन पेश किए हैं। ग्राम लैपटॉप में 8वें जेनरेशन का आई5 और आई7 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 2.4 पाउंड यानी सिर्फ 1.08862 ग्राम है। अभी-अभी: LG ने लॉन्च किया नया लैपटॉप LG Gram, 24 घंटे चलेगी बैटरी

LG Gram लैपटॉप के फीचर्स और कीमत

G Gram सीरीज के तहत 13.3 इंच, 14 इंच और 15 इंच डिस्प्ले के लैपटॉप लॉन्च किए गए हैं। 14 इंच वाले लैपटॉप के बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी ने 32 घंटे का दावा किया है। वहीं 13.3 इंच वाले में 22.5 घंटे और 15 इंच वाले में 19 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक इस सीरीज के लैपटॉप काफी फास्ट हैं और ये सिर्फ 10 सेकेंड में बूट हो सकते हैं। इन तीनों लैपटॉप की बिक्री जनवरी से अमेरिका में होगी, हालांकि कंपनी ने इनकी कीमत और भारत में उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com