Facebook किसी भी सूरत में अपने यूजर्स को किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने नहीं देना चाहता है और इसी कड़ी में उसने यूट्यूब जैसा एक ऐप Facebook Creator लॉन्च कर दिया है। फेसबुक ने इस ऐप को वीडियो क्रियेटर्स के लिए पेश किया है। दरअसल अभी तक दुनियाभर के वीडियो क्रियेटर्स फेसबुक पर वीडियो शेयर्स करते थे, लेकिन अब उन्हें वीडियो पोस्ट और शेयर करने में आसानी होगी।
इस ऐप की मदद से वीडियो क्रियेटर्स वीडियो को आसानी से अपडेट कर सकेगे, स्टोरीज अपडेट कर सकेंगे और साथ ही कुछ फीचर्स के साथ लाइव वीडियो भी कर सकेंगे। फेसबुक क्रियेटर्स ऐप खासकर वीडियो बनाने और फेसुबक पेज चलाने वाले यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। वैसे यह ऐप Facebook Mentions ऐप का ही अपग्रेडेड वर्जन है जिसका यूज सेलेब्रिटी करते हैं।
इस ऐप में लाइव वीडियो के लिए स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं। इस ऐप की मदद से कोई भी वीडियो में कस्टम इंट्रोज और आउटरोज ऐड कर सकते हैं। बता दें कि वीडियो शुरू होने से पहले लोगो के साथ आने वाले विजुअल्स को इंट्रोज और अंत में आने वाले विजुअल्स को आउटरोज कहा जाता है। इस ऐप की मदद से क्रियेटर्स वीडियो में शानदार स्टीक्स, वीडियो फ्रेम भी ऐड कर सकेंगे।
हालांकि फिलहाल यह ऐप iOS डिवाइस के लिए उपलब्ध है। जल्द ही इसे एंड्रॉयड डिवाइस के लिए रिलीज किया जाएगा। इसमें एक कमेंट बॉक्स भी होगा जिसमें यूजर्स इंस्टाग्राम या फेसबुक मैसेंजर्स के जरिए डायरेक्ट कमेंट कर सकेंगे।