अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल भारतीय बाजार के लिए बेंगलुरु में आईफोन बनाने का काम शुरू करने की योजना बना रही है।
ताइवान की OEM (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) कंपनी विस्ट्रॉन ने एप्पल के लिए बेंगुलुरु में फैसिलिटी सेंटर बनाना शुरू कर दिया है। इसे इंडस्ट्रियल हब कहे जाने वाले पीन्या में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक अप्रैल के महीने से यहां काम शुरू कर दिया जाएगा।
कंपनी के सूत्रों ने बताया, ‘स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग से कंपनी कीमतों के मुकाबले में अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकेगी। फिलहाल एप्पल को भारत में अपने प्रॉडक्ट्स बेचने के लिए 12.5 पर्सेंट की इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी पड़ती है, लेकिन लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने से एप्पल को यह टैक्स नहीं देना पड़ेगा और वह अपेक्षाकृत कम कीमत पर भारत में स्मार्टफोन बेच सकेगी।