उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान, चक्रवात व बिजली का कहर आम लोगों पर जमकर टूट रहा है। प्रदेश में अप्रैल से 13 जून तक 306 लोगों को दैवी आपदाओं के चपेट में आकर जान गंवानी पड़ी है जबकि 345 लोग घायल हुए हैं।
राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल से 13 जून के बीच आगरा में सर्वाधिक 69
राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल से 13 जून के बीच आगरा में सर्वाधिक 69

लोगों की, उन्नाव में 15, सीतापुर में 11 तथा बरेली, इटावा, बाराबंकी में 10-10 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 1244 जानवरों की भी जान गई है। दैवी आपदा के प्रकोप में 1192 आशियाने भी उजड़ गए।
राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के मुताबिक आपदा प्रभावित परिवारों को 24 घंटे के भीतर आर्थिक सहायता व जल्द से जल्द इलाज उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal