हर लड़की फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए अपने आउट फिट और ज्वेलरी के साथ साथ अपने फुटवियर पर भी बहुत ध्यान देती है, आपका फैशन तभी कम्पलीट होता है जब आपकी ड्रेस से लेकर आपके फुटवियर तक सबकुछ परफेक्ट हो, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फुटवेयर्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे पहन कर आप परफेक्ट लुक पा सकती है,
1- अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो आपके लिए पार्टी वियर लेस वाले हाई हील शूज बेस्ट रहेंगे, ये देखने में बेहद ही सुंदर लगते है और आपको किसी भी पार्टी में क्लासी लुक दे सकते है,.
2- आजकल वाटर प्रूफ शूज़ बहुत फैशन में है, इन्हे पहनकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती है, इन शूज़ को आप पार्टी में भी पहन सकती है, ये शूज़ गर्ल्स को बहुत पसंद आ रहे है, इसलिए अगर आप गॉर्जियस दिखना चाहती है तो वाटर प्रूफ शूज़ पहने,.
3- अगर आपकी शादी है तो आप ब्हाइट कलर के पार्टी वियर वेडिंग शूज पहने, इन शूज़ को आप किसी भी वेडिंग आउट फिट के साथ पहन सकती है, इन्हे पहनने से आपको बेहद ही ऐलीगेंट लुक मिलेगा,
4- व्हाइट कलर के लेस वाले हाई प्लेटफॉर्म हील सैंडल पहनने से आपके पर बहुत खूबसूरत लगेंगे, और आपको हर फंक्शन में रॉयल लुक देंगे .