लोकप्रिय टेलिविजन धारावाहिक ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी को आपने कभी अनारकली बने तो कभी छोटी बच्ची के किरदार में देखा है, लेकिन अभी तक अपने मासूम अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली अंगूरी भाभी डरावनी बनकर नजर आने वाली हैं. दरसअल शो में अंगूरी भाभी यानी शुभांगी आत्रे एक भटकती आत्मा की चपेट में आने वाली हैं और आप सोच ही सकते हैं आत्मे के शरीर में प्रवेश करने के बाद अब विभूति भैया का क्या होगा. विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ में निभाए गए किरदार से प्रेरित यह किरदार एक ठकुराइन की आत्मा का है, जो अंगूरी भाभी के अंदर समा जाती है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार अपने इस नए किरदार के बारे में शिवांगी ने कहा, ‘मेरे लिए यह भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण रही, क्योंकि ऐसी भूमिका मैंने पहले कभी नहीं निभाई थी. ठकुराइन उर्दू में बात करती है और मुझे यह सीखनी पड़ी. इसके अलावा, मुझे इस किरदार में अंगूरी के किरदार से बिल्कुल अलग दिखना है.’
अगस्त के अंतिम सप्ताह में इन 2 राशि वालों के प्रेमी जीवन में आएगी बहार, जानें अपना लव राशिफल
एक्ट्रेस ने कहा कि ठकुराइन का किरदार 2007 में आई फिल्म ‘भूल भुलईया’ में विद्या द्वारा निभाए गए मंजुलिका के किरदार से काफी मिलता-जुलता है. शिवांगी ने कहा कि इस किरदार की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इसकी आवाज काफी भारी है और उनकी असल आवाज काफी नरम है. यह उनके असल जीवन से काफी अलग है. इस किरदार को निभाने के लिए वह कई घंटे अभ्यास करती थीं.
बता दें कि इस शो का किरदार ‘अंगूरी भाभी’ काफी प्रसिद्ध है, जिसे पहले एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे निभा रही थीं. शिल्पा के अचानक यह शो छोड़ देने के बाद शुभांगी इस शो में अंगूरी भाभी बनी नजर आ रही हैं. शुभांगी आत्रे इससे पहले ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’ और ‘चिड़िया घर’ जैसे धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal