अगले महीन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। लिहाजा चुनाव आयोग यूपी,उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटा है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने तमाम संबंधित राज्यों को वोटिंग से 48 घंटे पहले और वोटों की गिनती वाले दिन शराब की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
आपको बता दे की गोवा और पंजाब में एक चरण में 4 फरवरी को मतदान होगा, जबकि उत्तराखंड में मतदान एक ही चरण में 15 फरवरी को होगा। वहीं मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होगा। मणिपुर में पहले चरण का मतदान 4 मार्च और दूसरे चरण का मतदान 8 मार्च को होगा। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा 4, 8 मार्च को मतदान होगा। जबकी सभी पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी।
लिहाजा जिन राज्यों और जिन जगहों पर जिस दिन वोटिंग होगी उन जगहों पर 48 घंटे पहले से शराब की ब्रिकी पर रोक लग जाएगी। वहीं 11 मार्च यानी रिजल्ट वाले दिन यूपी,उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में शराब की ब्रिकी पर पूरी तरह से रोक रहेगी।