विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने कहा कि केंद्र विदेश और खासतौर पर खाड़ी क्षेत्र में नौकरियां दिलाने वाली अवैध भर्ती एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। मंत्री ने कहा कि विभाग एक राष्ट्रीय संग्रह का निर्माण करेगा जिसका इस्तेमाल विदेशी नियोक्ता या अधिकारी विदेश में रोजगार मांग रहे या काम कर रहे लोगों की शैक्षणिक योग्यता की जांच करने में कर सकते हैं।
वीकेसिंह ने कहा, हम अवैध भर्ती पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं क्योंकि हम अब भी ढेर सारे एजेंटों को पा रहे हैं, जो पंजीकृत नहीं हैं। वे विदेश में उन्हें क्या मिलेगा यह दिखाकर लोगों को मूर्ख बनाने में सक्षम हैं।
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह बैंगलूरु में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कांसुलर सर्विसेज टू ओवरसीज इंडियन्स : एन्स्यूरिंग एफेक्टिव एंड एफिसिएंट डेलिवरी विषय पर एक सत्र के दौरान एक खाड़ी देश के एक प्रतिनिधि के सवालों का जवाब दे रहे थे।