इस्लामाबाद : यह अमेरिका की कोशिशों का नतीज़ा है कि पाकिस्तान अब विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने को तैयार हो गया है.पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ कश्मीर, सियाचिन, सर क्रीक व अन्य विवादित मुद्दों पर बातचीत के जरिये समाधान निकालने को तैयार है.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के रुख में आए इस बदलाव को अमेरिका की कोशिशों का नतीज़ा माना जा रहा है, क्योंकि अमेरिका दोनों राष्ट्रों के बीच शांति स्थापित कराना चाहता है. सच तो यह है कि भारत व पाक के बीच संबंधों में तब तल्खी आ गई थी, जब 2016 में पठानकोट में वायु सेना के बेस पर आतंकी हमला किया था .
इसके बावज़ूद पाकिस्तान संबंधों में कटुता के लिए भारत को हो दोषी ठहरा रहा है .पाक रेडियो के हवाले से पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल का कहना है कि पाक हमेशा से शांति का पक्षधर है, लेकिन भारत की सर्जिकल स्ट्राइक व सीमा पर धौंस जमाने की प्रवृत्ति के कारण वार्ता शुरू नहीं हो पा रही है.बता दें कि पाक प्रवक्ता ने कहा कि पाक जेल में बंद कुलभूषण जाधव की, उनकी पत्नी से मुलाकात कराने को वह तैयार हैं, लेकिन भारत ने अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है.