सोफिया हयात रोज न जाने क्या क्या गुल खिलाती है यह किसी को भी नही पता होता है, अभी कुछ समय पहले ही सोफिया ने अपने पैरो पर स्वास्तिक व अल्लाह शब्द को गुदवाया था जिसके बाद वह काफी सुर्ख़ियो में रही थी व सोफिया के इस काम के चलते पुलिस थाने में FIR तक दर्ज कराई गई थी. इतना सब कुछ होने के बाद अब बेशर्म सोफिया एक बार फिर से अपनी बोल्ड अटखेलियों के चलते सुर्खियों में.
श्रीदेवी से जुड़ी ये बात नहीं जानते होंगे आप तो….
जी हाँ अबकी बार सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे टॉपलेस नजर आ रही हैं. अपनी इस फोटो के साथ में सोफिया ने लिखा है कि, “आज चेहरा और चेस्ट लाल है.
सैफ अली खान की लगातार 5 फिल्में फ्लॉप, क्या करियर हुआ अनसेफ!
मैंने कोलेजन इंडक्शन थेरेपी कराई है. इम्प्लान्ट्स हटवाने के बाद मेरी स्किन पहले जैसी नहीं रह गई थी, ये इम्प्लान्ट्स के कारण स्ट्रेच हो चुकी थी. कोलेजन इंडक्शन थेरेपी से कोलेजन वापस अपनी जगह पर आ जाएगा. कुछ वक्त तक चेहरा यूं ही लाल रहेगा. 4 हफ्ते बाद स्किन क्लियर लगने लगेगी.” वैसे भी खुद को एक नन का दर्जा दे चुकी सोफिया ने अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट भी हटवा दिए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal