आगामी गणतंत्र दिवस में किसी भी तरह के खलल से निपटने को सेना और पुलिस ने मिलकर मंथन किया। नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर मुख्यालय में सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जहां सुरक्षा को मजबूत करने और किसी तरह की आतंकी घटना से निपटने कर रणनीति बनाई गई।
कोर के जीओसी एके शर्मा, पुलिस महानिदेशक एसपी वैद, आईजी जम्मू दानेश राणा, मंडलायुक्त पवन कोतवाल, आईजी बीएसएफ, आईजी सीआरपीएफ और सेना एवं सुरक्षा एजेंसियों के कई अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
गणतंत्र दिवस को बिना किसी घटना के कामयाब बनाने के लिए संयुक्त रणनीति तैयार की गई। सेना के जीओसी ने कहा कि पीरपंजाल क्षेत्र में सेना पूरी तरह से सक्रिय है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द्र और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान दिया जा रहा है।
साथ ही सभी को तालमेल बढ़ाकर काम करने के लिए कहा। हालांकि बैठक में यह भी कहा गया कि सभी सुरक्षा बलों को और अधिक सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है।