अमेरिका में टॉलीवुड एक्ट्रेस को झांसा देकर चलाए जाने वाले सेक्स रैकेट में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है. फाइल किए गए हलफनामे में कई बातें सामने आई हैं.
आरोपी दंपति किशन मोदुगुमुदी और उसकी पत्नी चंद्रकला पूर्णिमा मोदुगुमुदी के खिलाफ 41 पेज के इस हफलनामे में बताया गया है कि आरोपियों द्वारा यूएस के रजिस्टर्ड ऑर्गेनाइजेशन के लेटरहैड का इस्तेमाल किया जाता था. हलफनामे में पीडितों को ए बी सी डी नाम दिए गए हैं. चंद्रकला और डी के बीच मोबाइल पर मैसेज के जरिए कुछ इस तरह बातचीत हुई.
डी: मैं पैसे वाला नहीं हूं. हजारों डॉलर नहीं दे सकता. कुछ जायज बताइये.
चंद्रकला: आपका बजट क्या है?
डी: वही जो पिछली बार था. मैं पहले 2 बार लंबे कद वाली साउथ इंडियन युवती के साथ जा चुका हूं, जिसे आपने होटल में छोड़ा था.
चंद्रकला: 3 घंटे, दो बार, 2500 डॉलर
बता दें कि अमेरिकी जांच एजेंसी ने 28 अप्रैल को शिकागो में छापेमारी कर इस अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था और सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में भारतीय नागरिक किशन मोदुगुमुदी और उसकी पत्नी चंद्रकला पूर्णिमा मोदुगुमुदी को गिरफ्तार किया था.
इस दंपति पर आरोप है कि वे तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से अभिनेत्रियों को फंसाकर अमेरिका में सेक्स रैकेट चलाता था. अभिनेत्रियों को अमेरिका में भारतीय फिल्म समारोहों में हिस्सा लेने के बहाने बुलाया जाता था.