मेक्सिको। मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने देश के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद स्कूलों में कड़े सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा है।
नीटो का यह बयान बुधवार को उत्तरी न्यूवो लियोन राज्य की राजधानी मॉन्टेरी स्थित अमेरिकन स्कूल ऑफ द नॉर्थईस्ट में 15 साल के एक किशोर द्वारा अपने शिक्षक व तीन अन्य सहपाठियों पर गोली चलाने और फिर खुद को भी गोली मार लेने की घटना के बाद आया है।
पेना नीटो ने नए शैक्षणिक कदमों का खुलासा करते हुए इस घटना के एक दिन बाद गुरुवार को एक समारोह में कहा, “हम नहीं चाहते कि इस तरह की घटना फिर हो।”
नीटो ने कहा, “शैक्षणिक सुधारों का प्रमुख उद्देश्य अधिक बेहतर शैक्षणिक माहौल को प्रोत्साहित करना, स्कूल में दादागिरी खत्म करना और हमारे युवाओं को नुकसान पहुंचाने वाले हर काम को बंद करना है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal