समाजवादी पार्टी में चल रहे राजनीतिक संग्राम के बीच दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी भी कूद पड़े हैं| उन्होंने मुलायम सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा को अब उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वोटर्स और इनके नेताओं के बारे में सोचना बंद करना चाहिए| मुलायम को दूसरा विकल्प तलास लेना चाहिए|
सैयद अहमद बुखारी का बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी वक्त है, मुलायम सिंह कोई और विकल्प तलाश लें तो बेहतर होगा| बुखारी ने कहा कि सपा ने मुस्लिमों के साथ धोखा किया है और केंद्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा का अन्दर ही अंदर समर्थन कर रही है|
बुखारी ने कहा कि मुस्लिमों को धोखा देने के लिए समाजवादी पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मुस्लिम एकजुट हो कर सबक सिखाएंगे उन्होंने कहा कि यह करना जरूरी है ताकि आने वाले समय में कोई मुसलामानों ने हलके में न ले|
बता दें कि बुखारी ने 2012 विधानसभा चुनावों में मुलायम सिंह यादव के साथ मंच साझा किया था| लेकिन बाद में कुछ अनबन हुई और उन्होंने मुलायम सिंह का साथ छोड़ दिया|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal