दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी गंवा चुके स्टीव स्मिथ को अब राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी है. IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव की जगह अंजिक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान बनाया है.
स्टीव की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटॉउन टेस्ट कंगारू खिलाड़ी बेनक्रॉफ्ट को बॉल से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था. इसके बाद उनपर मैच फीस का 75 फीसद जुर्माना लगाया गया था. साथ में कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक मैच का बैन और मैच फीस का 100 फीसद जुर्माना लगाया गया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी और डेविड वॉर्नर से उपकप्तानी छीन ली थी. बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद से ही स्मिथ और वॉर्नर पर IPL में टीम की कप्तानी को लेकर शंकाओं के बादल मंडरा रहे थे.
रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड
टी-20
खेले- 4, जीते-1, हारे-3 (एक आईपीएल मैच भी)