नई दिल्ली: भारतीय पुरुष ट्रैप टीम ने बुधवार को मेक्सिको की गुआदालाजार में चल रहे आईएएसएसफ विश्व कप में प्रदर्शन निराशाजनक जनक रहा है, क्योंकि बुधवार को एक भी पदक भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम नहीं किया. लेकिन इसके बावजूद भी भारत तीन स्वर्ण और चार कांस्य पदक लेकर अभी भी टॉप पर बरकरार है.
पुरूष ट्रैप स्पर्धा में जोरावर सिंह संधू भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रहे जिन्होंने क्वालीफाइंग में 125 में से 114 अंक बनाये जिससे वह 32वें स्थान पर रहे. केनान चेनाई 107 अंक के स्कोर से 44वें स्थान पर रहे जबकि मानवजीत सिंह संधू अपना क्वालीफाइंग दौर पूरा नहीं कर सके.
लक्समबर्ग के लिंडन सोसा ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया, इस तरह उन्होंने टूर्नामेंट के चौथे दिन अपने छोटे से देश को पहला विश्व कप पदक दिलाया. भारत की दो टीमें बुधवार को मिश्रित टीम ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में पहुंची. मानवजीत सिंह संधू और श्रेयसी सिंह भारत की पहली टीम में हैं जबकि केनान चेनाई और सीमा तोमर दूसरी टीम हैं. फाइनल गुरुवार को होंगा.