पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार को फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के करमारा और दिगवार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। सुबह से ही उस पार से सेक्टर में भारी गोलीबारी की गई। सूत्रों की माने तो करमारा के साथ केजी सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।
 पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से बमबारी का वीडियो भी जारी किया गया है।
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से बमबारी का वीडियो भी जारी किया गया है।सीमापार से होती गोलाबारी
#WATCH J&K: Ceasefire violation by Pakistan in KG sector of Poonch. pic.twitter.com/oW8O5YtTqO
— ANI (@ANI) October 13, 2017
बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान के द्वारा किए गए सीजफायर उल्लघंन में एक जवान और एक पोर्टर की मौत हो गई। साथ ही 5 जवान घायल हो गए थे। पाकिस्तान ने सैन्य चौकियों पर गोलाबारी के लिए मोर्टार का इस्तेमाल किया था, उसी दौरान जवाबी कार्रवाई में एक जवान और एक पोर्टर की मौत हो गई थी, साथ ही 5 जवान घायल हो रहे गए थे।
इससे पहले 6 अक्टूबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले के बाबा खोरी और अन्य इलाकों में गोलीबारी की थी। बता दें कि साल 2017 में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
 
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
