नई दिल्ली: निदाहस ट्रॉफी में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश ने 5 विकेट से जीत हासिल की. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निश्चित ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया. बांग्लादेश की ओर से अंत में बल्लेबाजी करते हुए मुश्फिकुर रहीम ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर टीम को जीत दिलायी. इस जीत के बाद मैदान में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला.
दरअसल रहीम ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए. बांग्लादेश की जीत के बाद मुश्फिकुर दिलचस्प अंदाज में जश्न मनाया. वो नागिन डांस करने लगे. उनके डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहा. रहीम के इस डांस पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दीं.
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए. इस दौरान कुसाल परेरा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. परेरा ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी जड़े. वहीं कुसल परेरा ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन की अहम पारी खेली. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की पारी टीम की जीत के लिए पर्याप्त नहीं रहीं. विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान दिनेश चंडीमल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके जवाब में उतरी बांग्लादेश टीम ने 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया. टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर ने नाबाद 72 रन बनाए. वहीं इससे पहले ओपनर खिलाड़ी तमीम इकबाल ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए. लिटन दास ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 43 रन बनाए.