एक बार फिर कपिल अपनी कथित गर्लफ्रेंड की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। कपिल, प्रीति सिमोस को डेट कर रहे हैं। प्रीति ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ शो की क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुकी हैं। आज कपिल जिस बुलंदी पर पहुचे हैं उसमे प्रीति का काफी हाथ है।
कपिल शर्मा और प्रीति सिमोस एक दूसरे के बेहद करीब
प्रीति सिमोस टीवी जगत के चर्चित चेहरों में से एक हैं। छोटे परदे की बड़ी दुनियां में उनका बड़ा नाम है। कपिल शर्मा और प्रीति सिमोस एक दूसरे के बेहद करीब आ चुके हैं। ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ से काफी पहले ‘कॉमेडी सर्कस’ शो के दौरान कपिल और प्रीति की मुलाक़ात हुई थी। इसी शो के दौरान दोनों में पक्की दोस्ती हुई। ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ के दौरान दोनों की दोस्ती और गहरी हुई। इसी बीच कपिल और कलर्स चैनल का झगड़ा हुआ तो प्रीति ने चैनल का नहीं बल्कि कपिल का साथ दिया। ख़बरों के मुताबिक अब कपिल प्रीति को डेट कर रहे हैं।
हालांकि इस बारे में कपिल और प्रीति ने खुलकर कुछ भी नहीं कहा है। कपिल से जब इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने बस अच्छी दोस्ती होने की बात कहकर जवाब टाल दिया। फिलहाल तो वे अपने शो पर ‘दया बेन’ के परिवार को मेहमान बनाने को लेकर चर्चा में हैं।