रोकनी है पानी की बर्बादी
क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में फाइव स्टार होटलों से बाथटब की सुविधा हटाने की योजना शुरू हो गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह पानी की बर्बादी को हो रही कवायद बताई जा रही है। जल संरक्षण को लेकर जागरूकता के कारण ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं। बाथटब में एक व्यक्ति के नहाने में 370 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। जबकि शावर बाथ में सिर्फ 70 लीटर पानी में ही एक व्यक्ति स्नान कर सकता है।
जगह की भी बर्बादी
पांच सितारा होटल बाथटब हटाने पर इसलिए भी विचार कर रहे हैं क्योंकि बाथटब बाथरूम में काफी ज्यादा जगह घेरता है। इसकी सुविधा खत्म कर देने से बाथरूम काफी खुला-खुला और अधिक जगह वाला हो जाएगा। साथ ही बाथटब हटाने से बाथरूम को ग्लोबल ट्रेंड के अनुसार ज्यादा आधुनिक बनाया जा सकेगा। हाईटेक बाथरूम में बाथटब थोड़ी मुसीबत भी पैदा करता है।
मांग पर मिल सकेगी सुविधा
बेंगलुरू के नोवेटेल, मुंबई के ताज और विवांता जैसे बड़े होटलों में अब शावर बाथ का चलन आ गया है। दुनियाभर में लोग जल संरक्षण के प्रति जागरूक हुए हैं और होटलों में आधुनिक सुविधाएं चाहते हैं। यही वजह है कि होटलों में आने वाले मेहमान बाथटब की बजाए शावर बाथ ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यह रूझान देखते हुए होटल बाथटब हटाने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि यह पांच सितारा होटलों में मेहमानों की मांग पर यह सुविधा दी जाती रहेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal