जानिए: क्‍यों यंग लड़कियों को पसंद करते हैं ये... पुरुष

जानिए: क्‍यों यंग लड़कियों को पसंद करते हैं ये… पुरुष

आपने ये तो सुना ही होगा कि प्यार कोई उम्र, रंग या कास्ट देखकर नहीं होता लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुषों को अपने लाइफ पार्टनर के रूप में अपनी उम्र से छोटी महिलाएं पसंद आती है. चलिए जानते हैं उम्र का ये फासला कपल्स की लाइफ पर क्या इफेक्ट डालता है.जानिए: क्‍यों यंग लड़कियों को पसंद करते हैं ये... पुरुष

एक रिलेशनशिप में कितना गैप होना चाहिए और पुरुषों की डेटिंग हैबिट्स जानने के लिए एक रिसर्च की गई. जिसमें 1843 लोगों का डाटा जमा किया. रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि महिलाओं जहां अपनी उम्र के आसपास वाले पुरुष चुनना पसंद करती हैं वहीं पुरुषों को अपने से छोटी उम्र की महिलाओं को चुनना पसंद है.

ओ.के.क्यूपिड के को-फाउंडर क्रिस्टियन रूडर का कहना है कि पुरुष अपनी उम्र की परवाह किए बिना 20 साल तक की उम्र की लड़कियों के साथ डेट करना अधिक पसंद करते हैं.

जानिए: इस तरह से बढ़ाएं हाथों की रौनक, और बनाये अधिक…

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम की स्टडी के मुताबिक, 50 साल से अधिक उम्र में युवा लड़कियों से लव इंट्रेस्ट रखने वाले पुरुष उन पुरुषों से अधिक जीते हैं जो अपनी हमउम्र से प्यार करते हैं.

यहां तक की हमउम्र से प्यार करने वाले लोगों में बढ़ती उम्र में सर्वाइव करने के चांस कम होते हैं. वे अपनी सेहतमंद नहीं रह पाते.

आंकड़ों में ये देखा गया कि 30 साल के बाद शादी और साथ ही 10 साल का ऐज गैप वाले लोगों का ज्यादातर तलाक होने की आशंका रहती है. स्टडी में ये भी पाया गया कि जितना ज्यादा ऐज गैप होता है उतना ही मुश्किल उनका जीना हो जाता है.

इसलिए महिलाओं को कम ऐज गैप ही रखना चाहिए और पुरुषों को ज्यादा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com