वर्जीनिया में हुई नस्ली हिंसा में मारी गई 32 वर्षीय एक महिला की मां सुजैन ब्रो ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात नहीं करेंगी. हालांकि उन्हें व्हाइट हाउस से कई बार कॉल भी किया गया है.
बता दें कि हीथर हेयर की मौत वर्जीनिया के शारलोट्सविला में पिछले हफ्ते दक्षिणपंथियों और उनके विरोधियों के बीच हुई हिंसा में हुई थी. ट्रंप ने इस घटना पर दुख जताते हुए हाथ मिलाकर बात को भूल जाने को कहा था.
एक अखबार के मुताबिक व्हाइट हाउस से कई बार फोन पर आए सवालों के जवाब से भावुक होते हुए सुजैन ने कहा कि अब वह राष्ट्रपति से बात नहीं करेंगी, जबकि पहले उन्होंने कहा था कि वह बात करेंगी.
दरअसल सुजैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी असल क्लिप देखने के बाद कहा कि मैं इनके विचारों से दुखी हूं. जो मेरी बच्ची जैसे अन्य प्रदर्शनकारियों को नस्लवाद से जोड़कर देख रहे हैं, इसके लिए मैं उनको कभी माफी नहीं दें सकती हूं.