घनसाली, नई टिहरी: भिलंगना प्रखंड के ग्राम बजिंगा में गांव से कुछ दूर छानियों (मवेशी को रखने का स्थान) में सो रहे बाप-बेटे पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया है। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में भर्ती कराया गया। जहां से बाद में उन्हें जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया गया है। गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत है।
तड़के करीब तीन बजे बजिंगा गांव के भरोसाराम (62) पुत्र नंदराम और उनका बेटा चेतराम (27) गांव के पास छानी में रह रहे थे। बकरियों पर हमला करने के फिराक में गुलदार छानी के दूसरे कमरे का दरवाजा तोड़ककर अंदर घुस गया। यहां उसने भरोसाराम पर हमला कर दिया।
उसके चिल्लाने पर बेटे ने भी पिता को छुड़ाने का प्रयास किया। इस पर गुलदार ने उस पर भी हमला कर दिया। दोनों के चिल्लाने पर ग्रामीण भी मौके पर आ गए।
इसके बाद गुलदार भाग गया। हमले में घायल पिता-पुत्र को ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की। वन रेंज अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि गुलदार के हमले की सूचना मिली है। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal