BJP MP Shatrughan sinha ने एक बार फिर अपनी पार्टी पर हमला बोला है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सरकार ने नोटबंदी तो लागू कर दी लेकिन इसे करने से पहले पूरा होमवर्क नहीं किया है। इसलिए देश के हालात खराब हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर इस पर होमवर्क किया होता तो देश में आज बैंक और एटीएम के आगे लाइनें नहीं लगतीं। साथ ही उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 30 दिसंबर का इंतजार करिए, धीरे धीरे हालात सामान्य होंगे जैसा कि सरकार ने कहा है।
बता दें कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने अचान देश को संबोधित करने का फैसला लिया और 1000-500 के नोट बंद कर दिए। ये फैसला लेकर पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। इसके बाद से बैंकों और एटीएम में लंबी लंबी कतारें लगी हुई है।
लंबी लाइनों को देखते पीएम मोदी ने कहा कि मुझे सिर्फ 50 दिन का समय दीजिए उसके बाद सब सामान्य हो जाएगा। हालांकि बैंक और एटीएम की भीड़ को देखकर नहीं लगता है कि 50 दिन बाद भी स्थिति सामान्य हो पाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal