स्मार्टफोन में कितने भी दमदार फीचर्स क्यों न हों, अगर बैटरी कमजोर है तो कोई फायदा नहीं। बार-बार चार्ज करने की झंझट से अगर आपको छुटकारा मिल जाए तो कैसा रहेगा? यूजर की इस जरूरत को समझते हुए Asus ने पॉवरफुल बैटरी के साथ एक नया स्मार्टफोन Asus Zenfone 3 Max लॉन्च किया है। इसकी पॉवरफुल बैटरी 4100mAh है। यही नहीं इस स्मार्टफोन के साथ Jio सिम फ्री में दी जा रही है।
दो वैरिएंट में उपलब्ध इस फोन बैटरी 38 दिन का स्टैंडबाय और 17 घंटे का टॉकटाइम देगी। इसमें रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी है। पॉवरबैंक की तरह भी इसका यूज कर सकते हैं। यानी दूसरे डिवाइस भी इस स्मार्टफोन से चार्ज किए जा सकते हैं।
इसके 5.2 इंच वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 5.5 इंच वाले वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है।
अन्य फीचर्स इस स्मार्टफोन की फुल मेटल बॉडी है और इसे Zenfone Max का सक्सेसर कहा जा रहा है। प्राइमरी कैमरा 16MP है। फ्रंट कैमरा 8Mp है जिसमें ब्यूटीफिकेशन फीचर्स भी है।