नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त पर भी ऐसे ही कई आरोप लगाये जाते रहे हैं। देश के पत्रकारों पर गलत खबर दिखाने, किसी एक तबके के पक्ष में रिपोर्टिंग करने, किसी की महिमामंडित करने व किसी का नाम खराब करने की कोशिश करने के आरोप हमेशा से लगते रहे हैं।
बरखा दत्त पर भी ऐसे ही कई आरोप लगाये जाते रहे हैं
सोशल मीडिया पर भी बरखा दत्त को लगातार निशाना बनाया जाता है, गलियां तक दी जाती हैं। बरखा को कटघरे में खड़ा करता नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे बरखा पर ऐसी न्यूज़ दिखाने का आरोप लगा रहे हैं जिससे साम्प्रदायिक दंगा भड़क सकता था।
यहां देखिए पूरा वीडियो –
नरेंद्र मोदी एक इंटरव्यू में पुराना वाक्या बता रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दो घटनायें बताई। पहली घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बरखा दत्त सुनसान पड़े हीरा मार्केट को कवर कर रही थी और टीवी पर बता रही थी की देखों यहां हीरा मार्केट है लेकिन एक भी पुलिस वाला तैनात नहीं है। मोदी का कहना है कि ये तो चोर-उचक्कों को न्योता देने जैसा है।
दूसरी घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बरखा ने एक न्यूज़ में हाईलाइट किया कि हनुमान जी का मंदिर तो़ड़ा गया है। तब मोदी ने फोन किया कि मंदिर टूटने की खबर चलाकर क्यों आग लगा रहे हो? तुम्हारी न्यूज़ तो 30 सेकंड में ऊपर आ जाती है लेकिन मेरी पुलिस को यहां से वहां मूव करने में 6 घंटे लग जाते हैं, क्यों आग लगा रहे हो?
(साभार: पूरी दुनिया)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal