संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018 के नतीजे जारी कर दिए हैं। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी किए हैं। उम्मीदवार यूपीएससी की की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.inपर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं। बतादें कि आयोग आईएएस, आईएफएस और आईपीएस सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारी चुनने के लिये तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है।
परीक्षार्थी सबसे पहले आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद यहां Result- Civil Services(Preliminary) Examination, 2018 पर क्लिक करें।
– यहां क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ खुलेगी जहां आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
बतादें कि जो छात्र प्रीलिम्स पास कर लेते हैं उन्हें आयोग की वेबसाइट पर जाकर मेन परीक्षा के लिए भी रजिस्टर करना होगा। यूपीएससी सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा इसी साल 28 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच होगी।