गांव पंडोरी गोला में हुए बम धमाके के मामले की जांच कर रही National Investigation Agency (NIA) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने खालिस्तानी समर्थक बिक्रमजीत सिंह विक्की पंजवड़ के परिवार से पूछताछ के बाद दो पूर्व आतंकियों समेत छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही टीम ने इस बम धमाके के मामले में गिरफ्तार आरोपितों के घरों में भी दबिश दी है। टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगने की सूचना है।
चार सितंबर को गांव पंडोरी गोला के खाली पड़े प्लाट में उस समय बम धमाका हुआ था, जब जमीन में दबाया गया बम निकाला जा रहा था। मौके पर गांव कदगिल निवासी विक्रमजीत सिंह विक्की व गांव बचड़े निवासी हरप्रीत सिंह हैप्पी मारे गए थे, जबकि गुरजंट सिंह जंटा गंभीर घायल हो गया था। उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी। तरनतारन के निजी अस्पताल में दाखिल जंटा से अब तक कई एजेंसियां पूछताछ कर चुकी हैं।
बम धमाके में मारे गए विक्रमजीत सिंह विक्की निवासी कदगिल, गांव पंजवड़ निवासी बिक्रमजीत सिंह विक्की, गांव पंडोरी गोला निवासी हरजीत सिंह हीरा, गांव बचड़े निवासी गुरजंट सिंह जंटा व उसके चचेरे भाई अमृतपाल सिंह के पारिवारिक सदस्यों के खातों में विदेशी फंडिंग के मामले सामने आए थे। इसके बाद NIA की टीम ने दो पूर्व आतंकियों समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें पाकिस्तान में रहते उसमान नामक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है। हालांकि इस मामले में NIA के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।